भारतीय मुद्रा से संबंधित गलत दावों पर नजर रखें
गलत दावों पर नजर रखें
1 min read
Misinformation Combat Alliance
Staff

भ्रामक जानकारी और फेक न्यूज़ के कई रूप और प्रकार हो सकते हैं। यह वीडियो, ऑडियो क्लिप या टेक्स्ट लिखे तस्वीर के रूप में मौजूद हो सकती है। आप इसे किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, किसी मैसेजिंग ऐप पर प्राप्त कर सकते हैं या किसी वीडियो प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं। अगर आप जानबूझकर इसकी तलाश ना करें तो भी यह विभिन्न माध्यमों से आप तक पहुँच सकती है। यह राजनीति, स्वास्थ्य, वित्तीय धोखाधड़ी, विज्ञान, जलवायु और पर्यावरण, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, सरकारी योजनाओं और परामर्शों, अपराध, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों से जुड़ी हो सकती है। 

भ्रामक जानकारी हानिकारक है तथा इसका समाज पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, जिससे अशांति तथा अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। यह देश की वित्तीय प्रणाली में लोगों के भरोसे पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है। उदाहरण के लिए यह वीडियो देखें

यह एक फेक न्यूज़ है और ऐसी ही तमाम फेक खबरें इंटरनेट पर मौजूद है। ऑनलाइन दिखने वाली हर भ्रामक जानकारी की पड़ताल आपके लिए कठिन हो सकती है, लेकिन आप इन भ्रामक दावों को फैलाने वालों की मनोवृत्ति और कार्य-पद्धति को समझ कर इससे सतर्क और सुरक्षित रह सकते हैं। वायरल दावे की बात करें तो, 500 रुपये के नोटों पर मौजूद स्टार यह बताता है कि इन नोटों को दोषपूर्ण नोटों को बदलने के लिए जारी किया गया है। आरबीआई ने छपाई के दौरान खराब हुए या त्रुटिपूर्ण नोटों को बदलने के लिए साल 2006 में “स्टार सीरीज” के नोटों की छपाई शुरू की थी। अगर कोई चीज आश्चर्यजनक या इतनी अच्छी लगे कि उसे सच मानना मुश्किल हो तो उस पर भरोसा करने से पहले सत्यता की जांच जरूर कर लें।

इस मुहिम के बारे में जानकारी

शोधकार्य के लिए आयोजित यह मुहिम Misinformation Combat Alliance (MCA) और Meta का संयुक्त प्रयास है। इन विज्ञापनों को देखने वाले या सर्वेक्षणों में हिस्सा लेने वाले किसी भी यूजर की निजी जानकारी ना तो MCA द्वारा इकठ्ठा की जाएंगी और ना ही इसे MCA के साथ शेयर किया जाएगा।

MCA
No. 301, Plot No. 9 T/F, Sector 6, LSC-3 DAV School, Dwarka, Delhi 110071
hello@mcaindia.in
Follow us on the web!